प्रेरणा पुरूष श्री नीलेश शाह

वित्तीय सूझ-बूझ के धनी व्यक्तित्व

प्रेरणा पुरूष श्री नीलेश शाह
वित्तीय सूझ-बूझ के धनी व्यक्तित्व
श्री नीलेश शाह 1992 में सीए की पढ़ाई करने के बाद एक्सिस बैक, आईसीआईसीआई बैक के सम्पत्ति प्रबंधक कम्पनी में कार्य करते हुये वर्तमान समय में कोटक महिन्द्रा एसेट मैनेजमेंट कम्पनी लि0 के प्रबंध निदेशक है और 2.43 लाख करोड़ रूपये के व्यवस्थापक है।
2. आप देश की अर्थव्यवस्था में आंतरिक निर्भरता के पक्षधर है देश की अर्थव्यवस्था सुधारने हेतु वे अपनी आंतरिक कमजोरियों को दूर करने की सलाह देते है। वह कहते है कि भारतवर्ष में वर्ष 2001 से 2021 को मध्य लगभग 05 लाख करोड़ रूपये का सोना भारत वासियों ने विदेशों से मंगाया, जिसका 1/3 भाग तस्करी के माध्यम से आया है। सोना आयात करने से देश का पैसा विदेश चला जाता है और निवेश के लिये धन का अभाव देश मे हो जाता हैै उपर्युक्त 20 वर्षो में 05 लाख करोड़ रूपये फारेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (एफडीआई) के रूप में देश को प्राप्त नही हुआ है, जबकि इसी अवधि में 05 लाख करोड़ रूपये विदेश मे चला गया। भारतवासी हमेशा विदेश की धनराशि प्राप्त करने के लिये लालायित रहते हेै, जिसे किसी भी दशा में उचित नही कहा जा सकता।
3. आप हमेशा निवेशकों को डावरसीफाइड इक्विटी फण्ड मे सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से लंबी अवधि (10-15) के लिये निवेश की सलाह देते है। एसआईपी से हर माह एक निश्चित रकम बैक खाते से निकलकर म्युचुअल फण्ड में चली जाती है। आपके कोटक स्टैडर्ड मल्टीकैंप फण्ड-डायरेक्ट प्लान ग्रोथ मे यदि हर माह 1000/ रूपया निवेश किये गये धनराशि का मूल्य समयवार निम्नवत हैः-

 

 

मासिक एसआईपी जून से प्रारम्भ हुआ

10 साल

07 साल

05 साल

03 साल

01 साल

निवेशित कुल धनराशि

136000

120000

84000

60000

36000

12000

कुल निवेशित मूल्य 31.12.2020 को

322097

261171

136628

42148

44435

14974

स्कीम रिटर्न(प्रतिशत)

14-38

14-86

13-03

12-51

14-15

48-94



नोटः- वास्तविक ब्याज दर = ब्याज दर – महंगाई दर
संदेषः- आप का मानना है कि बचत के लिए थोडा संयम, थोडा तपस्या, थोडा अपना मन मारने, थोडा कम खाने, थोडा कम मनोरंजन करने एवं थोडा उसके दूरगामी लाभों के बारे में सोचने की आवष्यकता है। अगर भविष्य के लिये धन बचाना है, तो बैक में फिक्स डिपॉजिट के स्थान पर किसी भी म्यूचुअल फण्ड में एसआईपी करें वह भी डायरेक्ट एसआईपी, जिसमें 01 प्रतिशत की बचत होती है। यह बचत कम से कम 10 से 15 साल के लिए किया जाये।