पशुओं के लिये पानी का महत्त्व

जल की आवश्यकता

  •  पशु आहार और चारे को पचाने के लिए।
  • पोषक तत्त्वों को शरीर के विभिन्न अंगों तक पहुंचाने के लिए
  • मूत्र द्वारा अवांछित एवं जहरीले (Toxic) तत्त्वों की निकासी के लिये।
    शरीर के तापमान को नियंत्रित करने के लिये
  • आम तौर पर एक स्वस्थ वयस्क पशु एक दिन में लगभग
    75 से 80 लीटर तक पानी पीता है। चूंकि दुग्ध में 85%
    जल होता है अत एक लीटर दूध देने के लिये ढाई
    लीटर अतिरिक्त पानी की आवश्यकता होती है।

सुझाव

  • पशु को पीने के लिये स्वच्छ जल 24 घंटे छांव में नांद के साथ ही
    उपलब्ध रहना चाहिये ।
  • गर्मी के दौरान भैंस तथा संकर पशुओं को दो बार नहलाना चाहिये।
    जल ही जीवन है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *